राजस्थान की
स्थिति,
विस्तार, आकृति
एवं भौतिक स्वरूप
(Location,
Extent and Physical Features of Rajasthan)
राजस्थान भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित है
क्षेत्रफल की दृष्टि से
देश का सबसे बड़ा राज्य है।
rajasthan ki sthiti aur vistar | राजस्थान की स्थिति और विस्तार |
राजस्थान देश का सबसे बड़ा
राज्य बना - 1 नवम्बर, 2000 को जब
मध्यप्रदेश को तोडकर छत्तीसगढ़ बनाया गया
क्षेत्रफल - 3,42,239 वर्ग किमी है , (132140 वर्ग मील)
भारत के कुल क्षेत्रफल का
10.41% है।
राजस्थान पूर्व में - गंगा
यमुना नदियों के वृहत मैदान है।
दक्षिण में - मालवा के
पठार है।
उत्तर व उत्तर-पचिम में -
सतलज-व्यास नदियों के मैदान है।
पश्चिम में - पाकिस्तान
से घिरा हुआ है।
राजस्थान विश्व के
प्राचीनतम मध्यजीवी महाकल्प के पैंजिया भूखण्ड के दक्षिणी भाग गौण्डवाना लैण्ड का
अवशिष्ट भाग है।
अरावली पर्वतमाला - राज्य के मध्य
में है उत्तर-पूर्व से दक्षिण पश्चिम तक फैली है राजस्थान को जलवायु एवं भू-धरातल
की दृष्टि से दो असमान भागों में विभाजित करती है।
अक्षांशीय विस्तार है - 23°3' उत्तरी अक्षांश से 30°12' उत्तरी अक्षांश
तक
( कुल अक्षांशीय विस्तार है - 7°9)
( कुल अक्षांशीय विस्तार है - 7°9)
देशान्तरीय विस्तार है - 69°30' पूर्वी देशान्तर
से 78°17' पूर्वी देशान्तर तक
( कुल देशान्तरीय विस्तार है - 8°47' )
( कुल देशान्तरीय विस्तार है - 8°47' )
राजस्थान का अधिकांश भाग
कर्क रेखा या 23°30' उत्तरी अक्षांश
रेखा के - उत्तर में है।
कर्क रेखा राज्य में
गुजरती है – डूंगरपुर जिले की दक्षिणी
सीमा से होती हुई और बाँसवाड़ा जिले के लगभग मध्य में से
राज्य का कर्क रेखा के सर्वाधिक
नजदीक स्थित शहर है - बाँसवाड़ा
Rajsthan parichay,राजस्थान परिचय के लिए यहाँ क्लिक करें
Rajsthan parichay,राजस्थान परिचय के लिए यहाँ क्लिक करें
जलवायु की दष्टि से राज्य
का अधिकांश भाग उपोष्ण या शीतोष्ण कटिबन्ध में आता है क्योंकि – राज्य का अधिकाँश
भाग कर्क रेखा के उत्तर में है
बाँसवाड़ा जिले का
अधिकांश भाग. उष्ण कटिबंध में है।
राजस्थान की उत्तर में
गंगानगर के कोणा गाँव से दक्षिण में बाँसवाड़ा के बोरकुंड गाँव तक कुल लम्बाई है -
826 किमी
पूर्व में धौलपुर के
सिलावट गाँव से पश्चिम में जैसलमेर के कटरा गाँव से तक राज्य की चौड़ाई है - 869 किमी
राजस्थान की आकृति
है - विषमकोणीय चतुर्भज (Rhombus) या पतंग के समान
स्थलीय सीमा – 15,920 किमी
अन्तरराष्ट्रीय सीमा - 1070 किमी
अन्तरराज्यीय - 4850 कि.मी.
उत्तर में पंजाब के 2
जिले राजस्थान की सीमा पर हैं -फाजिल्का व मुक्तसर
पंजाब से लगने वाले
राजस्थान के दो जिले है - गंगानगर व हनुमानगढ़
उत्तर पूर्व में हरियाणा के
7 जिले राजस्थान
की सीमा पर हैं - मेवात, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, भिवानी, हिसार, सिरसा व फतेहाबाद
हरियाणा की सीमा पर
राजस्थान के 7 जिले है - हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर व भरतपुर
पूर्व में उत्तर प्रदेश के 2 जिले राजस्थान की सीमा
पर हैं - आगरा व मथुरा
उत्तर प्रदेश की सीमा पर राजस्थान
के दो जिले है - भरतपुर व धौलपुर
दक्षिण पूर्व में मध्यप्रदेश
के 10 जिले राजस्थान
की सीमा पर हैं - झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, अगरमालवा ,राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्योपुर व मुरैना
मध्यप्रदेश की सीमा पर
राजस्थान के 10 जिले हैं -
धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बाराँ, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ व
बाँसवाड़ा
द. पश्चिम में - गुजरात
के 6 जिले राजस्थान
की सीमा पर हैं - कच्छ, बनासकांठा, साबरकाँठा, अरावली, महीसागर एवं
दाहोद
गुजरात की सीमा पर
राजस्थान के 6 जिले हैं -
बाँसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, जालौर व बाड़मेर
पश्चिम में पाकिस्तान
के 2 प्रांत राजस्थान
की सीमा पर हैं – पंजाब प्रांत व सिंध प्रांत
पंजाब प्रांत के 3 जिले राजस्थान
की सीमा बनाते हैं - बहावलनगर, बहावलपुर व रहीमयार खान
सिंध प्रांत के 6 जिले राजस्थान
की सीमा बनाते हैं - घोटकी, सुक्कुर, खैरपुर, संघर, उमरकोट व
थारपारकर
पाकिस्तान की सीमा बनाने
वाले राजस्थान के 4 जिले हैं -
बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर व
गंगानगर
इस अंतरराष्ट्रीय सीमा
रेखा का नाम रेडक्लिफ रेखा है ।
रेडक्लिफ रेखा राज्य में
उत्तर में गंगानगर के हिंदुमल कोट से लेकर दक्षिण में बाड़मेर के भागल गाँव
(बाखासर) तक है।
गंगानगर के सीमावर्ती
पाकिस्तानी जिले हैं - बहावलनगर एवं बहावलपुर
बीकानेर का पाकिस्तानी
सीमावर्ती जिला है - बहावलपुर।
सर्वाधिक लम्बी
अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाने वाला जिला है -
जैसलमेर
सबसे कम लम्बी
अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाने वाला जिला है - बीकानेर
सर्वाधिक लम्बी
अंतरराज्यीय सीमा बनाने वाला जिला है - झालावाड़ (मध्यप्रदेश से)
सबसे कम लम्बी
अंतरराज्यीय सीमा बनाने वाला जिला है – बाड़मेर (गुजरात से)
गुजरात की सर्वाधिक लम्बी
अन्तर्राज्यीय सीमा लगती है - उदयपुर जिले से ।
राज्य की सबसे कम लम्बी
अन्तर्राज्यीय सीमा लगती है - पंजाब राज्य
से ।
राजस्थान के साथ सबसे लम्बी
अन्तरराज्यीय सीमा वाला राज्य है - मध्यप्रदेश
रेडक्लिफ रेखा- स्वतन्त्रता
के समय भारत व पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा के निर्धारण हेतु सर सिरिल रेडक्लिफ की
अध्यक्षता में रेडक्लिफ सीमा आयोग का गठन हुआ जिसकी रिपोर्ट 17 अगस्त, 1947 को प्रकाशित हुई
। आयोग में निम्न सदस्य थे
अध्यक्ष - सर सिरिल
रेडक्लिफ
राजस्थान-पंजाब बॉर्डर निर्धारण
हेतु सदस्य इस प्रकार थे -
कांग्रेस द्वारा
मनोनीत 2 सदस्य थे - जस्टिस मेहर चंद महाजन एवं तेज सिंह
मुस्लिम लीग
द्वारा मनोनीत 2 सदस्य थे - दीन
मोहम्मद एवं मुहम्मद मुनीर
सदस्य बंगाल सीमा
निर्धारण हेतु सदस्य थे - जस्टिस सी.सी. बिस्वास, बी.के. मुखर्जी, अबू सलेह मुहम्मद अकरम एवं एस.ए. रहमान
कश्मीर का विलय भारत में
हआ - पाकिस्तानी कबायली आक्रमण के बाद तथा युद्ध विराम के बाद वहाँ 'नियंत्रण रेखा' (Line of Control) ही सीमा रेखा
बनी।
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर कुल
जिले है - (4) श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर
अन्तर्राज्यीय सीमा पर कुल
जिले हैं - (23) बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बाराँ, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूँ, चुरू, हनुमानगढ़ एवं
श्री गंगानगर।
अंतरराष्ट्रीय सीमा
/पाकिस्तानी सीमा / रेडक्लिफ लाइन के सर्वाधिक निकट शहर व जिला मुख्यालय है - श्रीगंगानगर
अंतरराष्ट्रीय सीमा से
सर्वाधिक दूर शहर व जिला मुख्यालय है -
बीकानेर।
पंजाब राज्य से सबसे कम
लम्बी सीमा - हनुमानगढ़
पंजाब राज्य से सर्वाधिक
लम्बी सीमा बनाने वाला जिला है - श्रीगंगानगर
हरियाणा राज्य से
सर्वाधिक लम्बी सीमा बनाने वाला जिला है - हनुमानगढ़
हरियाणा राज्य से न्यूनतम
लम्बी सीमा बनाने वाला जिला है - जयपुर
उत्तरप्रदेश से सबसे कम
लम्बी सीमा बनाने वाला जिला है - धौलपुर
उत्तरप्रदेश के साथ सबसे
लम्बी सीमा बनाने वाला जिला है - भरतपुर
मध्यप्रदेश से सर्वाधिक
लंबी अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने वाला जिला है - झालावाड़
मध्यप्रदेश से न्यूनतम
सीमा बनाने वाला जिला है - भीलवाड़ा
बाड़मेर ऐसा जिला है
जिसकी सीमा पाकिस्तान के सिंधप्रांत) से एवं गुजरात से भी मिलती है।
गंगानगर जिले की सीमा
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत एवं पंजाब राज्य दोनों से मिलती है। .
पाली जिले की सीमा
सर्वाधिक 8 जिलों लगती है -
अजमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर से
अन्तर्वर्ती जिले है - (8) पाली, जोधपुर, नागौर, दौसा, टोंक, बूंदी, अजमेर व राजसमंद।
इन 8 जिलों की सीमा
किसी भी अन्य राज्य या अन्य देश से नहीं मिलती है।
जनसंख्या की दृष्टि से
सबसे बड़ा जिला है – जयपुर
जनसंख्या की दृष्टि से
सबसे छोटा जिला है - जैसलमेर
क्षेत्रफल की दृष्टि से
सबसे बड़ा है - जैसलमेर (38401 वर्ग किमी.)
क्षेत्रफल की दृष्टि से
सबसे छोटा है -धौलपुर (3034 वर्ग किमी.) .
गंगानगर की स्थापना से
पूर्व यह एक छोटा सा गाँव था जिसका नाम रामनगर था। 1927 में गंगनहर के उद्घाटन के समय महाराजा
गंगासिंहजी ने इसका नाम श्रीगंगानगर रखा था।
राजस्थान में सूर्योदय
एवं सूर्यास्त दोनों हीसबसे पहले होता है - धौलपुर जिले में
राजस्थान में सूर्योदय
एवं सूर्यास्त दोनों ही सबसे बाद में होते हैं - जैसलमेर जिले में
राजस्थान के चार जिले ऐसे
है जिनमें प्रत्येक की सीमा दो सीमावर्ती राज्यों से मिलती है। ये हैं -
बाँसवाड़ा की सीमा दो
राज्यों से लगती है - मध्यप्रदेश व
गुजरात से
धौलपुर की सीमा दो
राज्यों से लगती है - मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश
भरतपुर की सीमा दो
राज्यों से लगती है - हरियाणा व उत्तरप्रदेश
हनुमानगढ़ की सीमा दो राज्यों
से लगती है - हरियाणा व पंजाब
राज्य की कुल 12 तहसीलों की सीमा
पाकिस्तान से लगती हैं
श्रीगंगानगर जिले की - (5 तहसीलें) गंगानगर, श्री करणपुर, रायसिंह नगर, अनूपगढ़ एवं
घड़साना तहसीलें
बीकानेर जिले की – (2) कोलायत, खाजूवाला तहसीलें
जैसलमेर जिले की – (2) पोखरण, जैसलमेर तहसीलें
बाड़मेर जिले की - (3) शिव, रामसर, चोहटन तहसीलें
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें